आरोपी आरती को तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती करवाया

2019-09-23 274

दौर. हनीट्रैप मामले में सोमवार को आगे की जांच के लिए भोपाल ले जाने से पहले आरोपी आरती दयाल की एक बार फिर से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाना पड़ा। वहीं पलासिया टीआई टीम के साथ आरोपी मानिका यादव को लेकर भोपाल रवाना हुए। पुलिस दोनों को ले जाने के लिए रिमांड रूम में पहुंची तो आरती बेहोश पड़ी थी, जिसके बाद उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस भोपाल के अलावा इन्हें लेकर छतरपुर और राजगढ़ भी ले जा सकती है।